सोनभद्र
धौरहरा नाले में मिला अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव हड़कंप,,करमा/सोनभद्र
करमा ब्लाक के धौरहरा गांव में दक्षिण पूर्व के कोने के पास नाले में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया शुक्रवार सुबह जब चरवाहे उधर गाय चराने के लिए गये तो किसी की नजर उस पड़ी सूचना पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे करमा पुलिस को सूचना दी गयी मौके पर पहुंचे एस एस आई आशीष कुमार सिंह ने बताया कि देखने में लगभग 50 वर्ष का लग रहा है चेहरा सड़ गया है धूप से शरीर काला हो गया है कौन है कहा का है वहा कैसे पहुचा शिनाख्त नहीं हो पा रही है बताया कि शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।