गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : मुख्य विकास अधिकारी ने कृषि विज्ञान केन्द्र का किया निरीक्षण

दैनिक बुद्ध का सन्देश
भनवापुर/सिद्धार्थनगर। कृषि विज्ञान केंद्र सोहना सिद्धार्थ नगर पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने केन्द्र एवम कृषि प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान डॉ प्रदीप कुमार फसल सुरक्षा वैज्ञानिक ने केंद्र पर होने वाले विभिन्न कार्यों जैसे रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम परिसरीय प्रशिक्षण एवं अपरिसरीय प्रशिक्षण एवं परियोजनाओं के बारे में बताया इस दौरान केंद्र पर उपस्थित वैज्ञानिक डॉक्टर शेषनारायण सिंह ने केन्द्र के द्वारा चयनित गांव के चयन की प्रक्रिया एवं उन गांव में होने वाली विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी दी, केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर सर्वजीत ने केंद्र द्वारा उत्पादन होने वाले बीजों के बारे में बताया उन्होंने बताया कि केंद्र पर कलानामक, सांभा सब 1, एवम गेहूं की प्रजातियों का बीज उत्पादन किया जाता है केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि केंद्र पर उद्यान से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण जैसे

सब्जियों की नर्सरी उत्पादन फलदार वृक्षों में कटिंग बडिंग एवं पुराने वृक्षों के जीर्णाेधार से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, इस दौरान केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ प्रवेश कुमार ने मृदा नमूना एकत्र करने का तरीका एवं मृदा जांच के बारे में बताया एवं मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का भ्रमण भी कराया इस दौरान केंद्र पर उपस्थित कार्यक्रम सहायक नीलम सिंह ने केंद्र पर बनाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के अचार जैसे आम कटहल के बारे में बताया इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी सिद्धार्थ नगर डीसी मनरेगा वीडियो भनवापुर उपस्थित रहे इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा किस विज्ञान केंद्र के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया वहां पर उन्होंने मखाना उत्पादन इकाई, तालाब एवम निर्माणाधीन हाई टेक नर्सरी का निरीक्षण किया ।

Related Articles

Back to top button