बांसी : शिक्षिका के कमरे का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात उड़ाया
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी। गोल्हौरा थानाक्षेत्र के ग्राम के किसुंधरजोत (मझवन खुर्द) में एक किराए के मकान में 4 वर्षों से रह रही प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका के कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर 30 हजार नकदी व जेवरात उड़ा ले गए। शिक्षिका ने रविवार को मुकामी थाने पर तहरीर देकर जांच व कार्रवाई की मांग किया है। बांसी तहसील व ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मझवन खुर्द में कार्यरत शिक्षिका परमिला ने थाने पर दिए गए तहरीर में कहा है कि वह लगभग 4 वर्ष से किसुंधरजोत (मझवन खुर्द) गांव में श्रीमती वंदना दुबे पत्नी हरीश दुबे के मकान में किराए पर रह रही हैं। विद्यालय में ग्रीष्म अवकाश 19 मई से 17 जून तक होने के चलते वह अपने मायके गोरखपुर चली गई थी। इसी दौरान 8 जून को प्रातः पड़ोस के लोगों ने उसे बताया कि मकान का ताला टूटा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही वह अपने कमरे पर जब शाम तक पहुंची तो देखा कि घर के गेट का ताला टूटा हुआ है। और चोर खिड़की तोड़कर घर का सारा सामान अस्त व्यस्त कर दिए हैं। गोदरेज अलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने 30 हजार नगद एवं कान का दो टॉप्स जो लगभग 50 हजार कीमत का होगा, चोरों द्वारा चुरा लिया गया। पीड़ित शिक्षिका ने गोल्हौरा थाने पर तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग किया है। शिक्षिका की ससुराल अम्बेडकर नगर जनपद में है। उक्त बावत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा है कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।