जमीनी विवाद में दबंगों ने दुस्साहिक वारदात करते हुए अधिवक्ता और उसके भाई पर किया जानलेवा हमला
गम्भीर रूप से घायल वकील और उनके भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया
दैनिक बुद्ध का सन्देश ( शास्त्र तिवारी )
बहराइच। जमीनी विवाद में दबंगों ने दुस्साहिक वारदात करते हुए अधिवक्ता और उसके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए | पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया ।थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी अनुसार फखरपुर थानाक्षेत्र के टेडवा एलपी मिश्र गजाधरपुर निवासी अधिवक्ता अंकुर गौड पुत्र नंदकुमार गौड़ का गांव के कुछ लोगों से जमीनी विवाद था। दबंगों ने खेत पर कब्जा करने की नीयत से ट्रैक्टर के द्वारा खेत की जुताई करने लगे।विरोध करने पर दबंगों ने अधिवक्ता अंकुर गौड और उनके भाई अतुल गौड पर लोहे की राड,खंता,बल्लम और बन्दूक से हमला बोल दिया |दबंगों के हमले में अतुल गौड़ की हालत गंभीर है।पुलिस के पहुंचने के पहले ही दबंग अधिवक्ता और उसके भाई को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर भाग गए। प्रभारी निरीक्षक फखरपुर ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।