गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
बहराइच

महिला एवं बाल विकास संस्थान द्वारा पर्यावरण को लेकर निकाली गई रैली

ग्रामीणों को हर घर नल से जल के बारे में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

दैनिक बुद्ध का सन्देश ( शास्त्र तिवारी )

हुजूरपुर बहराइच | महिला एवं बाल विकास संस्थान द्वारा 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस ब्लॉक हुजूरपुर के ग्राम पंचायत धनपारा में मनाया गया ; जिसमें पर्यावरण को लेकर संस्था के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राजेश सिंह ने तेजी से बढ रहे प्रदूषण के बारे में व कटते हुए वृक्ष की रोकथाम के लिए ग्राम सभा की खुली बैठक की ; जिसमे वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए जन जागरूकता रेली भी निकाली तथा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल से जल के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी । इस बैठक में मौजूद ग्राम प्रधान वा डी0पी0एम0यू से आए आईoएसoएo कोऑर्डिनेटर देवेश मिश्रा ने ग्राम वासियों को शपथ ग्रहण करवाया व वृक्षारोपण करवाया एवं दूषित पानी से होने वाली बीमारियां व पेड़ों के कटने से बढ़ता हुआ प्रदूषण की रोकथाम के लिए विभिन्न जानकारियां दीं व सबसे एक पेड़ लगाने तथा अपने घर के अगल बगल साफ़ सफाई रखने के जागरूक कर विस्तृत जानकारी दी ; इस बैठक में मौजूद संस्था से आए टीम लीडर अनमोल रंजन, रागिनी, गायत्री, संजय, प्रदीप व वॉटर टेस्टिंग महिलाएं एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button