महिला एवं बाल विकास संस्थान द्वारा पर्यावरण को लेकर निकाली गई रैली
ग्रामीणों को हर घर नल से जल के बारे में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
दैनिक बुद्ध का सन्देश ( शास्त्र तिवारी )
हुजूरपुर बहराइच | महिला एवं बाल विकास संस्थान द्वारा 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस ब्लॉक हुजूरपुर के ग्राम पंचायत धनपारा में मनाया गया ; जिसमें पर्यावरण को लेकर संस्था के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राजेश सिंह ने तेजी से बढ रहे प्रदूषण के बारे में व कटते हुए वृक्ष की रोकथाम के लिए ग्राम सभा की खुली बैठक की ; जिसमे वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए जन जागरूकता रेली भी निकाली तथा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल से जल के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी । इस बैठक में मौजूद ग्राम प्रधान वा डी0पी0एम0यू से आए आईoएसoएo कोऑर्डिनेटर देवेश मिश्रा ने ग्राम वासियों को शपथ ग्रहण करवाया व वृक्षारोपण करवाया एवं दूषित पानी से होने वाली बीमारियां व पेड़ों के कटने से बढ़ता हुआ प्रदूषण की रोकथाम के लिए विभिन्न जानकारियां दीं व सबसे एक पेड़ लगाने तथा अपने घर के अगल बगल साफ़ सफाई रखने के जागरूक कर विस्तृत जानकारी दी ; इस बैठक में मौजूद संस्था से आए टीम लीडर अनमोल रंजन, रागिनी, गायत्री, संजय, प्रदीप व वॉटर टेस्टिंग महिलाएं एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।