गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
बहराइच

रात के अंधेरे में जेसीबी के द्वारा की जा रही तालाब की खुदाई; मारा जा रहा मनरेगा मजदूरों का हक

दबंग ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा मजदूरों के हक पर डाला जा रहा डाका

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच | बहराइच जिले के विकासखंड नवाबगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत सतीजोर का मामला प्रकाश में आया है जहां पर ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा जेसीबी से काम करवा कर डकार रहे मनरेगा मजदूरों का हक हड़पा जा रहा है | ग्राम पंचायत सती जोर में ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा मजदूरों से काम न लेकर जेसीबी द्वारा तालाब की खुदाई रात में कराई जा रही है | योगी सरकार के मंशा पर पानी फेर रहे ग्राम प्रधान और मनमानी करके मनरेगा के मजदूर के हक को मार रहे हैं । मिली जानकारी अनुसार बहराइच जिले के विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सतीजोर में ग्राम प्रधान द्वारा तालाब की खुदाई कराई जा रही है जिसमें मनरेगा के मजदूर को न लगाकर रातों-रात जेसीबी से तालाब की खुदाई कराई जा रही है जिससे मजदूर को काम नहीं मिल पा रहा है | मजदूरों ने इसकी शिकायत विकासखंड अधिकारी नवाबगंज से किया है कि दबंग प्रधान द्वारा जेसीबी से तालाब की खुदाई करवाकर मजदूरों को काम नहीं दे रहे हैं | इस संबंध में जिला अधिकारी बहराइच से मांग किया है कि मामले की जांच करके कार्यवाही किया जाए | इस संबंध में खंड विकास अधिकारी नवाबगंज से जानकारी लेने पर बताया गया कि तालाब की खुदाई यदि जेसीबी द्वारा की जा रही है तो जांच कर करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और भुगतान पर रोक लगाया जाएगा ।

 

Related Articles

Back to top button