ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर /बहराइच | अपराध को रोकने के लिए भरसक कोशिश पुलिस अधीक्षक बहराइच वृंदा शुक्ला के द्वारा की जा रही है | अगर अपराधी ने अपराध किया है तो उसको दंड जरूर मिलना चाहिए | इसी के तहत थाना पयागपुर में क्षेत्राधिकारी पयागपुर हीरालाल कन्नौजिया के निर्देशन में थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 265/2024 धारा 354/506 भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त वैभव द्विवेदी उम्र 20 वर्ष पुत्र कुलभूषण द्विवेदी निवासी त्रिकोलिया थाना पयागपुर जनपद बहराइच को सोमवार समय 07.50 बजे पयागपुर क्षेत्र के ग्राम त्रिकोलिया से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 विपिन कुमार ,हे0का0 शत्रुध्न यादव , का0 संतोष चौहान शामिल रहे |