उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : नौ महिने की बच्ची को छोड़ और घायल पैर से किया पूरी निष्ठा से प्रचार समाजवादी पार्टी का
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। लोकसभा चुनाव डुमरियागंज में समाजवादी पार्टी की राष्टीय उपाध्यक्ष यूथब्रिगेड एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता सभा शुभांगी द्धिवेदी भारत ने अपनी पार्टी के प्रति जिस पर परिस्थिति में सक्रीयता एवं इमानदारी दिखाई है वह
किसी भी पार्टी के के लिए मिशाल है डुमरियागंज लोकसभा 60 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का जिस दिन नामांकन था उसके एक दिन पहले पैर में गम्भीर चोट लग गयी पैर का आपरेशन हुआ, तब भी वह लगातार क्षेत्र, प्रचार, वोटिग के दिन बूथ, यहां तक स्टा्ग रूम से लेकर मीटिंग अन्तिम दिन तक करती रही यही नहीं पूरे चुनाव भर नौ महीने की बच्ची लखनऊ ससुराल छोड़कर उन्होंने पूरी निष्ठा तक पार्टी एवं प्रत्याशी का प्रचार किया, एक निष्ठावान पार्टी के पदाधिकारी का कार्य काबिले-तारीफ है।