बस्ती : दिल्ली स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में एक सप्ताह का फ्री समर कैंप का आयोजन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बस्ती। दिल्ली स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में एक सप्ताह का फ्री समर कैंप चल रहा है। इसमें बच्चों को कई प्रकार की एक्टिविटी जैसे स्विमिंग, डांस, म्यूजिक, नो फायर कुकिंग, हांटेड शो ,आउटडोर गेम, रोबोटिक ,बैडमिंटन ,आर्ट एंड क्राफ्ट, टैटू आर्ट ,पूल पार्टी ,फैशन शो जैसे कई एक्टिविटी बच्चों को कराई जा रही है। सी सी ए इंचार्ज दिव्या त्रिपाठी एवम कोऑर्डिनेटर हर्षिता पांडे की निगरानी में चल रहा है यह समर कैंप बच्चों में एक अलग उत्साह एवं यादगार पल पैदा कर रहा है। सभी बच्चे सभी एक्टिविटी में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यह विद्यालय बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ अन्य बहुत एक्टिविटी करता रहता है जो कि इस विद्यालय को अन्य विद्यालयों से अलग करता है। इससे बच्चों का मानसिक,शारीरिक, सैक्षिक विकास होता है। बच्चों के इस समय कैंप में सभी अभिभावकों एवं अध्यापकों का पूरा सहयोग है जिससे यह समर कैंप सफल हो पा रहा है।
समर कैंप में रेनू पांडे, सीमा सिंह, वंदना पांडे, मीनू, अंजलि, क्षमा,आयशा,दीपिका, शालिनी, रिचा ,अंजू ,शुभांगी, प्रतिमा ,कंचन, गानिया,सुचिता, रंजना, फिरदौस, पूनम, ऐश्वर्या, गरिमा, अंजू ,सोनाली, उपेंद्र, इंद्र मिश्रा, फ़राज़, शिवेंद्र त्रिपाठी, स्वाति सिंह, हर्षिता पांडे, लकी शुक्ला,माया त्रिपाठी,अंगद, शिवेन्द्र, लक्ष्मीकांत सहित सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने मिलकर पूरा सहयोग किया। सीसीए इंचार्ज दिव्या त्रिपाठी ने बताया कि हम हमेशा नई नई एक्टिविटी कराते हैं। जिससे बच्चों का पूरा ध्यान दिया जाता है। इस विद्यालय में प्रतिवर्ष बच्चो के लिए फ्री समरकैंप का आयोजन किया जाता है। सभी बच्चे एवम उनके अभिभावक भी समर कैंप में प्रतिभाग कर रहे है।यह विद्यालय सीबीएसई के मानक के अनुसार ऐक्टिविटी बेस्ड लर्निंग ही कराता है।