सिद्धार्थनगर : शराब के दुकान की शिकायत पर पहुंचे आबकारी इस्पेक्टर
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका,सिद्धार्थनगर। कस्बे में चल रहे दो दो शराब की दुकान के शिकायत पर गुरुवार को आबकारी इस्पेक्टर अपने टीम के साथ पहुंचकर जांच करना चालू कर दिए। पायोहारी आश्रम के महंत लाल बहादुर दास ने एक आईजीआरएस के माध्यम से अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान की शिकायत की थी शिकायत पत्र में ट्रस्ट मंदिर का नाम दिया गया और लिखा गया गया की शराब भठ्ठी के कुछ ही दूरी पर राम जानकी मंदिर है और जिससे काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है लोग काफी भीड़ लगाते है और मंदिर के पास आकर शराब पीते है
महंत लाल बहादुर दास ने बताया की शिकायत होने के वावजूद भी गलत रिपोर्ट आबकारी विभाग लगा कर भेज दिए और देखने तक नही है जब कपिलवस्तु विधायक श्याम धनी राही और डुमरियांज पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह आए जब उनसे शिकायत किया गया तो आबकारी विभाग आ रहे है। आबकारी इस्पेक्टर ने अपने टीम के साथ दोनो दुकानें चेक किए लेकिन कोई भी ठोस सबूत नहीं मिला। आबकारी इस्पेक्टर मुकेश कुमार शर्मा ने बताया की शिकायत पर पहुंचकर दुकानें भी देखी गई लेकिन सब सही पाया गया है और दुकान हटाने के लिए रिपोर्ट भेजा जा रहा जैसे ही आदेश आता है तो दुकान हटवाया जायेगा।