उत्तर प्रदेशदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बहराइच : आवारा कुत्तों के झुंड ने खेत देखने गए बुजुर्ग को कई जगहों पर काटा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। आवारा कुत्तों का झुंड इस समय बहराइच शहर में सक्रिय है इन कुत्तों के काटने का कई मामला बीते महीनों में आया है। जिसमें आज बहराइच जिले के थाना दरगाह क्षेत्र अंतर्गत चैतूपुरवा के निवासी शंकर सुबह अपने खेत को देखने गए थे जहां पर कुत्तों के झुंड ने उन्हें घेर लिया और उनके हाथ पैर आदि कई जगह पर काटकर गंभीर रूप से उन्हें घायल कर दिया।
घायल अवस्था में बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज जारी है। घायल बुजुर्ग के पुत्र राजकुमार ने बताया कि कुत्ते ने 5 मिनट तक हमला किया और नाक कान पर भी काटा है।