उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरामपुर
रामपुर : बिना कोचिंग के प्रियम सक्सेना ने जेईई मेंस क्रैक किया खुशी से झूमे परिजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
रामपुर। एनटीए द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। भारत के विभिन्न सरकारी और निजी कॉलेज बीटेक , बी आर्क और बी प्लान प्रवेश के लिए जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड स्कोर पर विचार करते हैं। जिसका 25 अप्रैल 2024 में परिणाम जारी हुआ। जिसमे मुकेश सक्सेना के बेटे प्रियम सक्सेना ने बाजी मारते हुए जेईई मेंस में 99.5234781 प्रतिशत अंक के साथ 8026 स्कोर प्राप्त कर रामपुर जिले के साथ देश का नाम रोशन किया है। जिसको लेकर देर रात तक बधाई देने वालों की भीड़ लगी रही।