गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़

गोरखपुर: हाथों में तिरंगा लेकर छात्रों ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोरखपुर। आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को गोला क्षेत्र के आनंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज ककरही में हाथों में तिरंगा लेकर गगन भेदी नारों से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।

विद्यालय मे आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत भारत माता की तस्वीर पर प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा माल्यार्पण करने के उपरांत शुरू हुआ। इस अवसर पर उन्होंने आजादी और परतंत्रता के बीच के अंतर को समझाया। उन्होने बताया की जब हमारा देश आजाद हुआ, तो हर देशवासी खुश हुआ क्योंकि पराधीनता की बेड़ियां देशवासियों के संघर्ष से टूट चुकी थी। आज देश को और उसकी स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए ही सरकार द्वारा इस आजादी के अमृत महोत्सव को पूरे देश में पूरी श्रद्धा लगन और राष्ट्रीय भावना के साथ मनाया जा रहा है। जिसमें स्कूल के बच्चों से लेकर देश के हर नागरिक का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने हाथों में तिरंगा थाम कर देश की अखंडता और संप्रभुता को कायम रखने की शपथ ली।इस दौरान प्रबंधक रविप्रताप राय, एनसीसी अधिकारी अजय कुमार शुक्ल, विद्यालय परिवार के सभी सदस्य व छात्रों के परिजन उपस्थित रहें।

Anamika

 

Related Articles

Back to top button