गोंडा : किराना दुकान के गोदाम में विस्फोट होने से उड़े परखच्चे, मची चीख-पुकार
हादसे में बुरी तरह झुलसे युवक की लखनऊ ले जाते समय मौत
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोंडा। शनिवार देर रात को इटियाथोक कस्बे में एक किराना दुकान के गोदाम में विस्फोट हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो धमाके की तीव्रता इतनी तेज थी कि गोदाम अंदर से पूरी तरह दरक गया और बाहर लगा टिन शेड हाईवे के दूसरी तरफ उड़ कर जा गिरा।जिसके बाद दुकान के गोदाम में आग लग गई। जिससे चपेट में आने से दुकान मालिक का बेटा बुरी तरह झुलस गया। वहीं दबी जुबान में कुछ लोगों का यह भी कहना है कि गोदाम में रखे अवैध पटाखों में विस्फोट से बड़ा हादसा हो गया। पुलिस का कहना है कि बिजली का मीटर दगने से यह हादसा हुआ है। फिलहाल यह जांच का विषय है। लेकिन धमाके में गंभीर रूप से घायल युवक को पहले जिला अस्पताल में आकस्मिक उपचार के लिए ले जाया गया,वहां से चिकित्सक ने हालत नाजुक बताते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ पहुंचने से पहले रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि गोदाम के परखच्चे उड़ गये। साथ ही दूर खड़े चार पहिया वाहनों के शीशे खुद-ब-खुद चकनाचूर हो गये।शनिवार को रात करीब 10 बजे गोंडा-बलरामपुर हाईवे पर इटियाथोक बाजार के मध्य तेलियानी मोड़ के पास यह धमाका हुआ है।
रामजी गुप्ता की किराना दुकान का गोदाम एक किराये के मकान में है। यहां दोना-पत्तल व गिलास सहित अन्य सामानों का भंडारण किया जाता है। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन समाप्त होते ही अचानक गोदाम में जोरदार विस्फोट होने की बात कही जा रही है। धमाके की चपेट में आ जाने से रामजी गुप्ता के पुत्र दुर्गेश गुप्ता (32) बुरी तरह से झुलस गये। वह गोदाम में पहले से ही मौजूद थे।धमाके के तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई। आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ जब मौके पर पहुंचती उससे पहले स्वजन गंभीरावस्था में दुर्गेश को लेकर जिला अस्पताल लेकर चले गए। धमाके से गोदाम के सामने लगा टिन शेड सड़क के दूसरी तरफ उड़ कर गिरा। वहीं दुकान के भीतर रखा दोना-पत्तल सब जल कर राख में तब्दील हो गया। मामले में प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पाण्डेय का कहना है कि शार्ट सर्किट से गोदाम में आग लगी है। पुलिस गहनता से जांच पड़ताल करने में जुटी है। वहीं विद्युत विभाग के अवर अभियंता अजय गुप्त से फोन पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शार्ट सर्किट से आग नहीं लगी है, बिजली का मीटर गोदाम के बाहर लगा है,मीटर में ऐसा कुछ नहीं होता है कि इतना तेज धमाका हो जाय।