गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : शिविर में साफ-सफाई, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति लोगों को किया जागरूक

दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना (दोनों इकाई-रानी लक्ष्मीबाई तथा स्वामी विवेकानंद) सत्र 2023-24 का सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन सुबह ग्रामीण वीरेंद्र सिंह स्टेडियम में स्वयंसेवकों ने योगासन का अभ्यास किया। तत्पश्चात वीरेंद्र सिंह स्टेडियम (विशेष शिविर स्थल) से गोंद लिए हुए बस्ती, अटल नगर एवं अम्बेडकर नगर में साफ-सफाई, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति लोगों को कार्यक्रम अधिकारी डा0 ए0के0सिंह एवं डा0 आर0के0 सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने जागरूक किया। अपराह्न बाद बौद्धिक कार्यक्रम रानी लक्ष्मीबाई इकाई द्वारा आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सेवानिवृत्ति रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डा0 एम0एन0 सिंह थे। कार्यक्रम का मुख्य विषय “राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान“ था। डा0 सिंह ने अपने व्याख्यान में कहा कि युवा सेवा का लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ेंगे तभी वे सच्चे राष्ट्र-निर्माता हो सकेंगे। राष्ट्र-निर्माण का तो मुख्य आधार ही अनुशासन है, इसलिए युवाओं का दायित्व है कि वे अनुशासन में रहकर देश के विकास का चिन्तन करें। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं वंदन से शुरू हुआ। इसमें स्वयंसेवकों ने भी अपने विचार व्यक्त किया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत “उठे समाज के लिए उठे उठे“ एवं राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस दौरान डा0 ए0के0 सिंह, डा0 आर0के0 सिंह, डा0 एम0एन0 सिंह, शमशीरुल इस्लाम, राजीव कुमार आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button