सिद्धार्थनगर: घर-घर तिरंगा लगाने को लेकर भाजपा मिठवल मंडल की बैठक
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। सिद्धार्थनगर घर-घर तिरंगा लगाने को लेकर भाजपा मिठवल मंडल की बुलाई गई बैठक डा0दशरथ चौधरी कालेज आफ फार्मेसी डिंडई में सम्पन्न हुई! सोमवार को अमृत महोत्सव के अवसर पर मिठवल मंडल अध्यक्ष रमेश धर द्विवेदी की अध्यक्षता में आहूत कार्यसमिति की तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के जरिये आजादी में हमारे बुजुर्गों का कितना सशक्त योगदान रहा इससे नई पीढ़ी जागरूक होगी
और हमारी नयी पीढ़ी में देश के प्रति सम्मान एवं देश भक्ति की भावना को मजबूती मिलेगी! मण्डल प्रभारी दिलीप चतुर्वेदी ने कहा कि 13से15 अगस्त तक प्रत्येक घर पर तिरंगा लगवाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया और जानकारी दिया कि आने वाले 14 अगस्त को डिड्ई से पथरा तक तिरंगा बाइक रैली निकाली जायेगी! कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया! उक्त दौरान राम आसरे गुप्ता, वीरेन्द्र राव , विक्रमा तिवारी, वीरेन्द्र तिवारी, दिलीप चौरसिया, गोपाल तिवारी, कमलेश रावत, हनुमंत सिंह,,हीरा लाल गौड़, सत्यदेव तिवारी, राम नरेश गौड़ आदि उपस्थित रहे
,Anamika