गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : स्वच्छता ओलंपियाड विजेताओं को बीएसए ने किया सम्मानित

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। राष्ट्र स्तर पर आयोजित स्वच्छता ओलंपियाड मैं जनपद से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने अपने कार्यालय पर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों मे विकासखंड बंसी के कंपोजिट विद्यालय गोल्हौरा के दीपक चौधरी, प्राथमिक विद्यालय वरदही नानकार की रागिनी और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शोहरतगढ़ की जागृति उमर के नाम सम्मिलित हैं। इन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्वच्छता सामग्री प्रदान की गई। साथ ही संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापको को हाइजीन ओलंपियाड में सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

बनेगा स्वस्थ इंडिया के जिला प्रमुख रंजीत कुमार ने बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर से लगभग 12000 बच्चों ने हाइजीन ओलंपियाड में भाग लिया था। बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत हमारा यह मुख्य उद्देश्य है कि बालावस्था से ही बच्चों में स्वच्छता के महत्व को बताते हुए उन्हें स्वच्छ आदतों को अपनाने हेतु प्रेरित करना एवं उनके व्यवहार में परिवर्तन कर उन्हें स्वच्छता दूत के रूप में विकसित करना है। कार्यक्रम मे जिला समन्वयक रितेश कुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव व संदीप कुमार सहित रूद्रेश,नीलम चतुर्वेदी, पुनवासी, सुनील त्रिपाठी एवं अमन शर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button