सिद्धार्थनगर: हर घर झंडा लहराने को लेकर एसएसबी ने किया कार्यक्रम
कर्सर.............स्कूली छात्रों को प्रदान किया गया तिरंगा झंडा
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। 43वीं वाहनी एसएसबी अलीगढ़वा बीओपी द्वारा सोमवार को आजादी की 75वे अमृत महोत्सव को भब्य रूप से मनाने के लिये विद्यालय में छात्रों को जागरूक किया गया।
कम्पनी कमांडर मनोज कुमार ने मॉर्डन पब्लिक स्कूल अलीगढ़वा के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आज हम 75वे आजादी की अमृत महोत्सव को भब्यरूप से मनाने के लिये तैयारी कर रहे हैं।इस अवसर पर हमें हर घर तिरंगा लहरा कर देश के प्रति बलिदान होने वाले अमर शहीदों को याद कर नमन किया जाएगा। सभी छात्र अपने घरों पर तिरंगा झंडा लहरायेंगे, साथ ही ग्रामवासियों को जागरूक करेंगे कि वह भी अमर शहीदों के याद में अपने घरों पर देश का ध्वज लहरायेंगे। बर्डपुर न0 एक प्रधान प्रतिनिधि सन्त राम चौधरी ने कहा सभी छात्र अपने घरों, दुकानों में झंडा लहरायेंगे, उन्होंने ग्राम सभा मे हर घर झंडा फहराने की बात कही, एसएसबी द्वारा कार्यक्रम में पहुचे छात्रों, अविभावकों को तिरंगा झंडा प्रदान किया गया। साथ ही स्कूल के मैदान में एसएसबी द्वारा पौधरोपण किया गया। इस दौरान एसआई कुलबीर शुर, ओमप्रकाश, सहित छात्र उपस्थित रहे।
news by : अनामिका