गोरखपुर : गार्ड आफ आनर की सलामी से बीएसएफ जवान का हुआ अन्तिम संस्कार
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला,गोरखपुर। उपनगर गोला के बेवरी गांव स्थित मानव काया के अंतिम पड़ाव मुक्तिधाम पर विकास खण्ड गोला के गोपलापुर गांव निवासी 47 वर्षीय बीएसएफ जवान आदर्श कुमार राय के निधन पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी देकर दाह संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र अनुपम राय ने दिया।
उनके शव यात्रा में गांव तथा क्षेत्र के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। उक्त गांव के विभूति राय के 47 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार राय की भर्ती वर्ष 2001 में बीएसएफ में हुई थी। वर्तमान में वे जैसलमेर के डाबला बटालियन 108 में हवलदार पद पर तैनात थे। बीते 17 दिसम्बर को छुट्टी लेकर घर आ रहे थे लेकिन ट्रेन लेट होने के कारण जैसलमेर स्टेशन के सामने एक होटल में रुक गए वहा उनकी तबीयत खराब होने पर आकस्मिक निधन हो गया। उसके बाद उनके शव को सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव लाया गया। जहा गांव तथा क्षेत्र के लोग उनका अंतिम दर्शन करने के लिए दरवाजे पर उमड़ पड़े।मंगलवार को सुबह उनकी शवयात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए शव यात्रा गांव से निकलकर उपनगर गोला के मुक्तिधाम पर पहुंची।
उनके साथ आए जैसलमेर डाबला बटालियन 108 के बीएसएफ के जवानों ने सब इंस्पेक्टर जटा शंकर के नेतृत्व में गार्ड आफ ऑनर की सलामी देकर उन्हें अंतिम विदाई दिया। बता दें कि इनके दो पुत्र और एक पुत्री है। उनके पत्नी का डेढ़ साल पहले निधन हो चुका है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार राकेश कुमार शुक्ल व जय प्रकाश एसएचओ छत्रपाल सिंह राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश यादव अभिनव राय बीरबहादुर राय रामदरश राय आनन्द प्रताप राय दुर्गेश राय रामशब्द यादव प्रदीप राय रामानन्द यादव अंकित राय धूपचन्द गौड़ गुड्डू राय फौदी सिन्धू राय विरेन्द्र राय जय कन्नौजिया हरेन्द्र यादव रमेश प्रसाद सहित तमाम गणमान्य लोग अंतिम संस्कार में शामिल रहे और नम आँखो से शोक व्यक्त करते हुए दी श्रद्धांजलि।