उत्तर प्रदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़
नगर पंचायत पचपेड़वा में हुआ समीक्षा बैठक
बलरामपुर। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार मिशन वात्सल्य योजना के तहत नगर पंचायत पचपेड़वा में समस्त वार्ड बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य व देख-रेख सम्बन्धी बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। इस दौरान बालश्रम, बाल यौन शोषण, पलायन, ट्रैफिकिंग अथवा बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की कू्ररता जैसा व्यवहार न हो, इसके लिए जागरूकता के साथ ही साथ कार्यवाही भी किया जाए। यह समिति द्वारा निर्णय लिया गया। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष, पचपेड़वा रवि कुमार वर्मा, शशिकान्त सोनी, रेनू, गीता, बडका, रामलखन, मदन गोपाल पाण्डेय, मो0 आमिर, मनीषा शुक्ला, सुनील पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता महिला कल्याण विभाग व अन्य लोग मौजूद रहे।