गोरखपुर : ’स्वछता पखवाड़ा के अंर्तगत ब्लॉक प्रांगण की गयी साफ-सफाई’
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला गोरखपुर। स्वच्छ भारत मिशन के 9 वर्ष पुर होने के उपलक्ष्य में 15 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक पूरे भारत वर्ष में स्वछता पखवाड़ा मनाया जाना है।जिसके क्रम में 1 अक्टूबर रविवार के दिन विकास खण्ड गोला के प्रांगण में भी स्वछता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा मनाया गया।जिसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी गोला जितेंद्र यादव द्वारा किया गया।इस दौरान पखवाड़े में ब्लॉक के समस्त कर्मचारियों ने स्वच्छता ही सेवा के रूप में अपना श्रमदान कर सेवा पखवाड़ा मनाया साथ ही लोगो ने सेवा के दौरान स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत का नारा भी दिया। कार्यक्रम के दौरान खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत को कचरा मुक्त कर महात्मा गांधी के सपनों को साकार करना है। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) संजय कुमार,खण्ड प्रेरक गुलशन सिंह, डाटा एंट्री आपरेटर इंद्रेश कुमार सिंह कार्यालय कर्मचारी अरविंद कुमार गोड,मानवेन्द्र कुमार, अजय कुमार, रवि कुमार, राजा राम सहित ब्लॉक के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।