गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

सपा कार्यालय मनाई गयी देव शिल्पी भगवान बिश्वकर्मा की जयंती, सोनभद्र

रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय सोनभद्र पर शिल्प और सृजन के प्रतीक भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती मनाई गई जिसकी अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने किया और संचालन मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया l मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के लोकसभा प्रभारी राज नारायण उर्फ निराला कोल उपस्थित थे l गोष्टी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि वेद की समस्त ज्ञान विज्ञान का मूल स्रोत है l वेद का मूल विषय सृष्टि विज्ञान है l वेदों में विश्वकर्मा को श्रेष्ठ सृष्टि रचयिता विज्ञान का जनक कहा गया है l प्रभु विश्वकर्मा की आराधना करके उनको प्रसन्न करके सभी देवता गंधर्व मनुष्य राक्षस नाग आदि सभी प्राणी अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति करते चले आ रहे हैं l भगवान विश्वकर्मा की पूजा सभी लोगों सतयुग त्रेता द्वापर व कलयुग में की जाती रही है l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि देवता का अर्थ होता है देने वाला अर्थात सभी प्रकार की मनोकामना महत्वपूर्ण करने वाला भगवान विश्वकर्मा कर्म एवं विज्ञान के देवता हैं l वर्तमान में भी उनकी पूजा आराधना का अपना विशिष्ट महत्व है जिसकी पूजा उपासना से समस्त देवी देवताओं की मनोकामना पूर्ण होती है l गोष्टी को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी राज नारायण पूर्व निराला कोल मोहम्मद सईद कुरैशी वेदमानी शुक्ला ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा हर समाज के लोग करते आ रहे हैं l गोष्ठी में मुख्य रूप से राम भरोसे सिंह पटेल डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल ,वेदमनी शुक्ला,महिला जिला अध्यक्ष गीता गौर, अनिल प्रधान, राम प्यारे सिंह पटेल, राजेश विश्वकर्मा, अशोक पटेल लालू, मुकेश सिंह , हिदायत उल्ला खान ,बाबूलाल यादव, बबलू धागर, राजेश यादव बाबू हाशमी लाल बहादुर पाल हरिशंकर विश्वकर्मा राजनाथ सत्यम पांडे आनंद शुक्ला प्रमोद यादव मनीष कुमार त्रिपाठी पेबारू यादव अजय निषाद भोला यादव रितेश कुमार विश्वकर्मा मनोज कुमार सिंह सूरज प्रसाद देवानंद विश्वकर्मा परमेश्वर यादव भुवनेश्वर दीनानाथ अग्रवाल शिव शंकर पासवान चंद्रभूषण यादव सुदामा विश्वकर्मा नंदलाल मोर्य सुभाष यादव पीयूष यादव सोनू यादव दीपक यादव के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button