सिद्धार्थनगर : युवा पत्रकार प्रेसक्लब शोहरतगढ़़ ने अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस की दी बधाई
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़़ सिद्धार्थनगर। शुक्रवार को युवा पत्रकार प्रेसक्लब शोहरतगढ़़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने स्थित कार्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस की जनपदवासियों एवं क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई दिया है। इस दौरान पत्रकार सरताज आलम ने कहा कि विश्व स्तर पर प्रत्येक वर्ष लोकतंत्र का अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया जाता है।
लोकतंत्र का यह अंतर्राष्ट्रीय दिवस दुनिया में लोकतंत्र की स्थिति की समीक्षा करने का अवसर देता है। लोकतंत्र एक लक्ष्य के रूप में एक प्रक्रिया है और केवल अंतर्राष्ट्रीय समुदायए राष्ट्रीय शासी निकायए नागरिक समाज और व्यक्तियों की ओर से पूरी भागीदारी और समर्थन के साथए लोकतंत्र के आदर्श को हर किसी के लिए आसान हर जगह खुशाल जीवन बनाया जा सकें। इस दौरान युवा पत्रकार प्रेसक्लब शोहरतगढ़़ कार्यालय में चन्दन श्रीवास्तवए कमलेश मिश्राए धर्मेन्द्र कुमार चौधरीए पवन पटेलए संजय मिश्राए शिवरतन कन्नौजियाए इसरार अहमदए संजय पाण्डेयए अभय देववंशीए अभिषेक श्रीवास्तवए शैलेन्द्र सिंह श्रीनेतए पंकज पाण्डेयए जीत बहादुर श्रीवास्तवए पंकज चौबेए डा0 शआह आलमए चन्दन वर्माए वाहिद खान आदि लोग मौजूद रहें।