सिद्धार्थनगर : मछली पकड़ने गए अधेड़ की पोखरे में डूबने से मौत
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी सिद्धार्थनगर। कोतवाली क्षेत्र के बलुआ गांव में शुक्रवार को मछली पकड़ने गए अधेड़ की पोखरे में डूबने से मौत हो गयी है। बांसी कस्बे के निराला नगर वार्ड निवासी गुड्डू निषाद पुत्र सुंदर 45 वर्ष अपने कुछ साथियों के साथ सुबह दस बजे बलुआ गांव के एक पोखरे में मछली पकड़ने गया था।
जालपोखरे में डालने के बाद गुड्डू पोखरे में लापता हो गया। लोगों का कहना है कि पोखरे में जलकुंभी अधिक होने के कारण वह वह फंसकर गहरे पानी में चला गया। घंटो तलाश करने के बाद शाम चार बजे मिलने पर गुड्डू को जब बाहर निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है पूरे मोहल्ले के लोग शोकाकुल है। मृतक गुड्डू के भाई झिनकू ने कोतवाली में भाई के मछली पकड़ने के दौरान डूबने से मौत होने कीतहरीर कोतवाली में दिया है। कोतवाल अनुज सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।