गोंडा : सहायक अध्यापक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोंडा। जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक सहायक अध्यापक ने आज ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। रेलवे ट्रैक के बगल में अपनी कार को खड़ा किया उसके बाद सामने से आ रही ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। कटरा बाजार पुलिस ने मृतक सहायक अध्यापक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर कला में तैनात सहायक अध्यापक राजेश विमल आज अचानक स्कूल से अपनी चार पहिया गाड़ी लेकर अपने एक सहयोगी अध्यापक के साथ निकले।
कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत छिटनापुर के पास आकर रेलवे ट्रैक के बगल में चार पहिया ऑल्टो गाड़ी को खड़ा करके सामने से आ रही ट्रेन के आगे कूदकर जान दी थी। दरअसल प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर कला में सरकारी धन के गबन को लेकर कमिश्नर देवीपाटन योगेश्वर राम मिश्रा ने प्रधानाध्यापक विश्राम सिंह को निलंबित करते हुए बीएसए को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। बीएसए की तहरीर पर प्रधानाध्यापक विश्राम सिंह के खिलाफ सरकारी धन के गबन की एफआईआर दर्ज की गई थी और कटरा बाजार पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी। कुछ राशि प्रधानाध्यापक ने की थी ट्रांसफर प्रधानाध्यापक विश्राम सिंह ने सरकारी धन का गबन करके गबन की कुछ धनराशि सहायक अध्यापक राजेश विमल के खाते में ट्रांसफर की थी और प्रधानाध्यापक विश्राम सिंह द्वारा किए गए गबन की जांच चल रही है। ऐसे में जांच से क्षुब्ध होकर सहायक अध्यापक ने आत्महत्या करके अपनी जान दे दी है। राजेश विमल को डर सता रहा था कि जो प्रधानाध्यापक द्वारा खाते में पैसा भेजा गया है उससे कहीं वह न फंस जाए। साथ आए अध्यापक को पुलिस ले गई साथ सहायक अध्यापक राजेश विमल के साथ गाड़ी में बैठकर आए सहायक अध्यापक को कटरा बाजार पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गई है। वहीं थाना अध्यक्ष कटरा बाजार करुणाकर पांडेय ने बताया कि एक सहायक अध्यापक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है कि आखिर सहायक अध्यापक ने किस लिए आत्महत्या की है।