सिद्धार्थनगर : ग्राम प्रधान ने किया आयुष्मान भवः का शुभारम्भ
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सोहास,सिद्धार्थनगर। उसका बाजार विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहास खास के ऊँचहरिया बाबू टोले पर स्थित उपकेंद्र सोहास में ग्राम प्रधान श्रीश प्रताप उर्फ सोनू यादव ने आयुष्मान भवः का शुभारंभ फीता काट कर किया। इस दौरान तमाम लोग उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत सोहास खास के ऊँचहरिया बाबू टोले पर स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर आयुष्मान भवः का शुभारंभ ग्राम प्रधान सोनू यादव ने फीता काटकर किया। इन्होंने बताया कि इससे लोग के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिलेगी।
लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करा कर समय रहते उचित दवा कराकर स्वस्थ हो सकते हैं। इससे स्थानीय लोगों लाभ मिल सकता है। इस अवसर पर सी एच ओ संजय कुमार, आशा संगिनी माया सिंह, आशा सुनीता, तारा देवी, कमलावती देवी, नीलम यादव, रेनू जायसवाल, सत्यवती के अलावा लगभग 25 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसमें सीमा, लक्ष्मी, सावित्री, राम दुलारी सहित तमाम लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।