करमा-सोनभद्र: सांप ने ड़सा, महिला हुई अचेत, झाड़ फुक वाले बाबा ने जड़ी बुटियो से किया ठीक
दैनिक बुद्ध को संदेश
करमा/सोनभद्र। करमा थाना क्षेत्र के पांपी ग्राम पंचायत के कसया निवासी राधेश्वरी पत्नी विनोद मिश्र (45) वर्ष को आज सुबह घरों का कचरा फेकने दरवाजे से बाहर निकलने पर जहरीले सांप ने डंक मारने से कुछ देर बाद महिला हुई अचेत हो गयी। अचेतावस्था में परिजनों ने पहुचाया अस्पताल। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही पहुंचने पर चिकित्सक द्वारा जाँच पड़ताल करने बताया गया कि ब्लडप्रेशर बढ़ा है, साप के डंक मारने का असर जैसा दिखाई रहा है
इलाज उस हिसाब से शुरू किया जायेगा। कुछ देर बाद शरीर में बेचौनी होने लगी शरीर नीला पड़ने लगा। फिर परिजन मधुपुर के अतरौलिया गांव लेकर गए जहाँ राजाराम पाल ने जड़ी बूटियों को पीसकर कई खुराक मुँह से नाक से कान से आंख से दिया। और कुछ जड़ी बूटियों को चबाने के लिए दिया। कठिन परिश्रम करने के बाद मरीज मति मिश्रा का शरीर समान्य हुआ। फिर सैकड़ों बाल्टी पानी से स्नान करवाया गया। उपस्थित लोगों ने बताया कि पाल सर्प दंश झेल रहे मरीजों को अपने तंत्र मंत्र व जड़ी बूटियों से कइयों को ठीक किया है। राजा राम पाल ने बताया कि यदि सर्प, गोहटी, विषखोपड़ा, बिच्छू, नेवला ने डस लिया है और मरीज में सांस है तो प्रभु की कृपा से मेरे द्वारा हजारों लोगों को बचाया गया है। जिसपर हमनें हाथ लगाया है भोलेनाथ की कृपा से मरीज स्वस्थ हुआ है। हर दिन दो चार लोगों को अपने जड़ी बूटियों से ठीक किया हूँ सभ भोले नाथ का आशीर्वाद है जड़ी बूटी आज भी कारगर साबित हो रही हैं जो त्रेता युग में लक्ष्मण के समय काम की थी। समाचार लिखे जाने तक मरीज बिल्कुल स्वस्थ थीं।