गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

थाना समाधान दिवस पर जनपद में प्राप्त कुल 88 प्रार्थना पत्रों में से कुल 29 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, सोनभद्र

थाना समाधान दिवस पर जनपद में प्राप्त कुल 88 प्रार्थना पत्रों में से कुल 29 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया* *जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु दिए गए निर्देश, शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर "थाना समाधान दिवस" का आयोजन किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन ) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी द्वारा थाना पन्नूगंज व थाना मांची पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह द्वारा थाना ओबरा पर तथा क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार द्वारा थाना घोरावल पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया तथा कुछ के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । साथ ही निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके । इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने- अपने थानों पर समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया । जनपद में पुलिस से सम्बन्धित कुल 23 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 16 का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा राजस्व से सम्बन्धित कुल 65 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 13 का मौके पर ही निस्तारण किया गया इस प्रकार जनपद में *प्राप्त कुल 88 प्रार्थना पत्रों में से कुल 29 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया* जबकि शेष बचे प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बंध में आवश्यकतानुसार कार्रवाई कर शीघ्र निस्तारण किया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button