बलरामपुर: राज्य स्तरीय कर्मचारी खेलों में ट्रायल के लिये कर सकते है प्रतिभाग- क्रीडाधिकारी
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। क्रीड़ाधिकरी दिनेश कुमार ने बताया कि राज्य कर्मचारियों के कल्याणार्थ खेल के विकास तथा शारीरिक सम्बर्धन की ओर शासन द्वारा ध्यान देने के उद्देश्य से जिला स्तर पर राज्य कर्मचारियों के लिए टेनिस, वालीबाल, तैराकी, बास्केटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल टेनिस, कबड्डी, शतरंज, भारोत्तोलन एण्ड वेस्टफिजिक्स, फुटबाल, कैरम, ब्रिज, कुश्ती, पावरलिफिंटग, क्रिकेट, हॉकी में सिविल सर्विसेज चयन/ट्रायल का आयोजन जनपद स्तर पर दिनांक 06 अगस्त, 2022 को प्रातः 10ः00 बजे किया जायेगा।
इसी तरह मण्डल स्तर पर 10 से 11 अगस्त, 2022 व प्रदेश स्तर पर दिनांक 22 से 23 सितम्बर, 2022 तक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक विभाग के राज्य कर्मचारी जिनकी न्यूनतम रेगुलर सेवा 06 माह से कम न हो खेलों के ट्रायल में अपने विभाग के अधिकारी से कार्यमुक्त/अनुमति पत्र प्राप्त करने के उपरान्त प्रतिभाग कर सकते है। ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले सरकारी खिलाड़ी कर्मचारियों को ड्यिुटी पर माना जायेगा तथा जनपद/मण्डल/प्रदेश स्तरीय ट्रायल में भाग लेने हेतु इनके यात्रा भत्तें आदि की जैसी भी स्थिति हो का भुगतान उनके विभाग द्वारा किया जायेगा। खेल विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का भुगतान/व्यवस्था नहीं दिया जायेगा। परिषद, बोर्ड, नगर निगम, पंचायत, पुलिस विभाग के कर्मचारी, अध्यापक, सहायक अध्यापक खेलों में ट्रायल हेतु प्रतिभाग नहीं कर सकते है।