गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसान बन्धुओं को किया जा रहा है लाभान्वित, कैबिनेट मंत्री, सूर्यप्रताप शाही

मंत्री कृषि, शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उ0प्र0 सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को रामलीला मैदान चुर्क, रावर्टसगंज में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थी सम्मेलन में पहुंच कर उपस्थित लाभार्थीजनों का आभार व्यक्त किया, इस दौरान कैबिनेट मंत्री कहा कि केन्द्र सरकार नरेन्द्र मोदी आज गरीब पिछड़े व अंन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं, उन्होंने कहा प्रधान मंत्री ने दूर-दराज के लोगों को जहां पीने के पानी के लिए काफी दिनों से पानी की किल्लत से जुझ रहे थे, आज उन्हीं लोगों को पानी की पर्याप्त उपलब्धता के लिए ‘‘हर घर नल योजना‘‘ के तहत केन्द्र सरकार तेजी के साथ कार्य कर रही है, उन्होंने महिलाओं को खाना बनाने में हो रही दिक्कत को दूर करने के लिए निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है, वहीं प्रदेश सरकार द्वारा गरीब पात्रों को निःशुल्क खाद्यान्न महिनों में दो बार देकर राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि झोपड़ी, कच्चा घरों में रह रहे लोगों को बरसात के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसे ध्यान में रखते हुए गरीब पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास देकर काफी राहत पहंुंचाने का कार्य लगातार किया जा रहा है और उन्हें केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इस दौरान मंत्री ने आयोजित कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थी सम्मेलन में उपस्थित लाभार्थीयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार अन्त्योदय के उद्देश्य को साकार करने के लिए समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नीतियों के कारण सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने के लिए पूरे प्रदेश के 59 हजार गांवों में वृहद संतृप्तिकरण अभियान के तहत कैम्प लगाकर पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत जो भी पात्र लाभार्थी हैं, आयोजित कैम्प में पहंुंचकर अपनी समस्याओं को निदान अपने ग्राम सभा में ही करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश में 11 करोड़ किसान बन्धुओं के खाते में हर साल 6 हजार रूपये की धनराशि हस्तांतरित की जा रही है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से देश के करोड़ो किसान बन्धुओं को लाभान्वित किया जा रहा है, इस योजना से अभी तक देश में 17 करोड़ से अधिक किसान बन्धुओं ने अपना बीमा कराया है और इस योजना के तहत 1.3 लाख करोड़ रूपये के दावों का भुगतान भी किया गया है, उन्होंने कहा कि किसान पारदर्शी योजनान्तर्गत जनपद सोनभद्र में विभिन्न योजनाओं के 81 हजार 863 कृषकों को बीज रसायन एवं यंत्रों पर डी0बी0टी0 के माध्यम से अनुदान देकर लाभान्वित किया गया, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान योजनान्तर्गत 582 कृषकों को विभिन्न क्षमताओं के सोलर पम्प पर सब्सिडी देकर लाभान्वित किया जा रहा है, इसी प्रकार से प्रशिक्षित उद्यमी योजनान्तर्गत 56 कृषि स्नातको को प्रशिक्षित कर खाद, बीज एवं कीट नाशक हेतु लाईसेंस प्रदान कर रोजगार के साधन उपलब्ध कराये जा रहे है। आयोजित कार्यक्रम के मौके पर सांसद पकौड़ी लाल कोल, सांसद राज्य सभा राम शकल, विधायक सदर भूपेश चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे आदि ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जन मानस लाभान्वित हो सके इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है और गरीब, असहाय, निर्बल लोगों के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ तत्पर हैं, उन्होंने कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज के अति पिछड़े व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु हर परिवार को पक्की छत, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय की सुविधा, निःशुल्क गैस कनेक्शन की सुविधा, निःशुल्क विद्युत कनेक्शन और कोविड-19 महामारी के दौरान से लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि पूर्व के समय में गैस सिलेण्डर लेने में लोगों को बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था, अब हर व्यक्ति को सुगमता के साथ गैस सिलेण्डर की सुविधा उपलब्ध हो रही है, इसके लिए उन्हें लाईन में खड़ा होने की आवश्यकता नहीं है, डोर टू-डोर सिलेण्डर की डिलेवरी की जा रही है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत गरीब व असहाय लोगों के बेटियों का विवाह भी कराया जा रहा है। इस मौके पर नगर पालिका राबर्ट्सगंज के चेयरमैन रूबी प्रसाद,चेयरमैन चुर्क मीरा देवी, ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज अजीत रावत, ब्लाक प्रमुख नगवां आलोक सिह, रमेश पटेल राम सुन्दर, कृष्ण मुरारी गुप्ता, महेन्द्र पाण्डेय, बलिराम सोनी, मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहें, कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री सन्तोष शुक्ला द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button