गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडाब्रेकिंग न्यूज़

गोंडा : प्राइमरी स्कूल भवरिया पारा में अध्यापकों द्वारा निकाला गया स्कूल चलो रैली

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोंडा। प्राइमरी स्कूल भवरिया मे अध्यापकों द्वारा निकाला गया स्कूल चलो रैली अभियान मनकापुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हडहवा के मजरा भवरिया पारा मे बने प्राइमरी स्कूल के अध्यापकों एवं बच्चों द्वारा सोमवार को स्कूल चलो रैली निकालकर क्षेत्र के बच्चों को जागरूक करते हुए बताया गया कि बच्चे पड़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे शिक्षा से ही उन्नति शिक्षा नहीं तो कुछ भी नहीं उक्त विद्यालय के अध्यापकों द्वारा रैली के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया गया

और उन्हें तथा उनके अभिभावकों को बताया गया कि बच्चे देश के भविष्य बच्चे पड़ेंगे तभी उन्नत करेंगे और बच्चे पढ़ कर आगे बढ़ेंगे अपने मां-बाप अपने देश अपने जिले का नाम रोशन करेंगे क्योंकि शिक्षा ग्रहण करना महत्वपूर्ण है हर अभिभावक का कर्तव्य है कि अपने बच्चे को स्कूल भेजें इसी के तहत स्कूल के अध्यापकों द्वारा रैली निकालकर बच्चों तथा उनके अभिभावकों को जागरूक किया गया इस दौरान प्रधानाध्यापक विपिन कुमार मिश्रा विजय कुमार भास्कर शिक्षक दुर्गेश कुमार रावत गायत्री जैस्वाल सहित छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे!

Related Articles

Back to top button