उसका बाजार : सबा ने किया अमृतलाल टॉप
दैनिक बु़द्ध का संदेश
उसका बाजार,सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में अमृतलाल महाविद्यालय की छात्रा सबा परवीन पुत्री गुलाम जिलानी ने 85.6ः अंक प्राप्त कर अमृतलाल महाविद्यालय उसका बाजार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पिता गुलाम जिलानी ने बताया उनकी बेटी सबा ने यू.पी.बोर्ड इण्टरमीडियट के परीक्षा परिणाम 2022 में बाबा हरिदास इण्टर कालेज में,बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
सबा के पिता बेसिक शिक्षा विभाग ब्लाक उसका बाजार में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन, हिन्दी के पद पर कार्यरत हैं। सबा का कहना है कि उनके घर में पढ़ने का अच्छा माहौल है उनके चाचा कमाल जीलानी जो कि बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक हैं, ने बचपन से ही प्रत्येक विषय में पढ़ने लिखने में मदद की है, बहन सना परवीन और भाई सैफ मुझसे छोटे हैं फिर भी अपनी योग्यतानुसार मेरी मदद करते हैं,मेरे पिता जी हिन्दी और संस्कृत के साथ ही सभी विषयों के अच्छे ज्ञाता हैं,वे पढ़ने लिखने के लिए सदैव उत्साहित करते रहते हैं और किसी भी टॉपिक को अच्छे से समझा देते हैं। हमारे विद्यालय के शिक्षक बहुत अच्छे हैं वह हमेशा सभी छात्र-छात्राओं की पढ़ने में मदद करते हैं, प्रत्येक कक्षा में शिक्षक बेहतर शिक्षण कार्य करते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार सिंह और शिक्षक प्रीतिमा मिश्रा, जितेन्द्र नाथ मिश्रा, विवेक कुमार, वेद प्रकाश पाण्डेय, अंकिता दूबे जी ने सबा को शुभकामना और बधाई दी तथा निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दिया।