गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़संत कबीरनगर

संतकबीरनगर : ग्राम पंचायत की खुली बैठक में परिवार रजिस्टर में नाम अंकित करवाने के दौरान हुआ हंगामा

जिलाधिकारी के निर्देश पर गाँव में होनी थी खुली बैठक


दैनिक बुद्ध का सन्देश
संतकबीरनगर। विकास खण्ड मेहदावल की ग्राम पंचायत नौगो में सोमवार को पूर्ण सूचना के आधार पर खुली बैठक ग्राम प्रधान इंद्रावती देवी व ग्राम सचिव गिरिजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में बुलाई गयी थी जिसमे मुख्य रूप से गरिमा सिंह का परिवार रजिस्टर में नाम सम्मिलित करने पर विचार के सन्दर्भ में उपस्थित सदस्य व ग्रामीणों ने बताया कि गरिमा सिंह को हम जानते ही नहीं हैं. कैसे हम कह दे की इनका नाम परिवार रजिस्टर में अंकित किया जाए।

क्योंकि इनकी माता दूसरी शादी कर ली है हम लोग गरिमा सिंह को आज तक अपने गांव में नहीं देखे हैं जबकि रामअधीन सिंह की पुत्री गरिमा 2 वर्ष की थी उसी उपरांत राम अधीन सिंह की मौत हो गई थी लेकिन यह कहा नहीं जा सकता कि गरिमा सिंह रामअधीन सिंह की पुत्री नहीं है गरिमा सिंह का नाम परिवार रजिस्टर में पूर्व में दर्ज किया गया था.उपरोक्त प्रस्ताव के समर्थन में ग्राम पंचायत के सदस्य गण और ग्रामीण नहीं है। इस संबंध में जब पीड़ित युवती गरिमा सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि परिवार रजिस्टर में पूर्व मे नाम दर्ज किया गया था,पिता की मृत्यु के कारण मैं ननिहाल में रहने लगी थी मेरे पटिदारों द्वारा मेरी सम्पत्ति हड़पने के चक्कर में मेरा नाम परिवार रजिस्टर से हटवा दिया गया में काफी परेशान होकर।

डीएम को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी इसी कड़ी में पंचायत भवन पर आज खुली बैठक बुलाई गई जिसमें खुली बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई. और हमारे विपक्षी मुझे मारने पर उतारू हो गए। जिससे हमें वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा, वही गरिमा सिंह के नाना ने बताया की हमारी नतनी हमारे ही साथ थी जो इसे बनारस में पढ़ाने के लिए भेजा था जो वहा पर परिवार रजिस्टर नकल व निवास प्रमाण पत्र की आवश्कता है लेकिन इसके पट्टीदारों द्वारा व ग्राम पंचायत सचिव गिरजेश यादव द्वारा इसे परेशान किया जा रहा है वहीं गरिमा से के नाना ने ये भी बताया की कारवाही रजिस्टर में पहले ही अधिकारियों द्वारा दस्तखत करवा लिया गया।मजे की ये बात है कि जब पूर्व में परिवार रजिस्टर नकल में नाम दर्ज किया गया तब कहां थे मेहदावल ब्लाक के अधिकारी कुंभकरण की नींद में शोए थे अब नाम काटने पर दर्ज करना पड़ रहा है तो ग्राम समाज में खुली बैठक बुलाई गई। हंगामे की भेंट चढ़ी लोगों में खुली बैठक उसी दौरान एडीओ पंचायत राजेश पांडे सचिव बृजेश कुमार यादव दीपचंद श्रीवास्तव ,संजय कुमार, अभिनव बस्त ,ग्राम प्रधान इंद्रावती देवी ,प्रधान प्रतिनिधि दरोगा पूर्व प्रधान ,सैकड़ों ग्रामीण बैठक में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button