गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : निराश्रित महिला के घर पर दबंगों ने जड़ा ताला व उठा ले गए सामान

आरोपितों पर मुकदमा पंजीकृत नहीं न्याय के लिए भटक रही पीड़ित महिला

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। जनपद के थाना तुलसीपुर के मोहल्ला पुरानी बाजार रामलीला पोखरा पर कुछ दबंगों द्वारा एक निराश्रित विधवा के घर का ताला तोड़कर कुछ सामान आदि उठा ले जाने व घर पर लगा ताला को तोड़कर अपना ताला जड़कर महिला को सड़क पर भटकने को मजबूर कर दिया उक्त महिला के बारे में बताया गया कि वो विगत तीन-चार दिनों से मोहल्ले के लोगों के घरों में रह कर गुजर कर रही थी

दबंगों ने महिला को धमकी दी थी अगर पुलिस थाने आदि में गई तो तुम्हारा हाथ पैर तोड़ देंगे इस डर से उक्त पीड़ित महिला थाने तक नहीं पहुंच सके कुछ लोगों के मदद से महिला की आवाज पुलिस तक पहुंच गई जिस पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर अपने समक्ष दरवाजे पर लगे ताले को तोड़वाकर कर पीड़ित महिला को घर में प्रवेश कराया बताते चलें कि उक्त मोहल्ले के ही श्यामलाल व उनके लड़कों के साथ ही मोहल्ले के एक विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप सिंह द्वारा मोहल्ले के शांति देवी जो घर में अकेली ही रहती है गत दिनों किसी रिश्तेदार के यहां किसी कार्य से गई थी इसी बीच महिला को परेशान करने व घर पर कब्जा करने के नियत से गत दिनों अपना ताला लगा दिया जिससे उक्त महिला 3 दिनों तक सड़क पर भटकती रही स्थानीय पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए महिला को घर में प्रवेश दिलाया परंतु अभी तक दोषियों के खिलाफ ना तो मुकदमा लिखा गया है ना ही जेल भेजा गया है ऐसे में कमजोर और गरीब तप्के में भय और दहशत का माहौल है।

Related Articles

Back to top button