गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

नारद मोह के साथ रामलीला प्रारम्भ, सोनभद्र

नारद मोह के साथ कोहरथा गांव की रामलीला का मंचन प्रारंभ , घोरावल क्षेत्र के कोहरथागांव में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पांच दिवसीय रामलीला का मंचन बजरंग रामलीला समिति के माध्यम से नारद मोह की रामलीला के साथ प्रारंभ किया गया इस दौरान रामलीला कमेटी के मैनेजर नरसिंह त्रिपाठी ने कहा कि कोहरथा के तत्वाधान में नारद मोह की लीला के साथ प्रारंभ हुआ है, जिसमें महर्षि नारद द्वारा तपस्या करके कामदेव को जीत लेने के बाद अपनी विजय गाथा सभी देवताओं को बताना प्रारंभ किए और भगवान विष्णु को भी बताये तब भगवान विष्णु ने यह विचार किया कि भक्तों के मन में अहंकार का होना अत्यंत भक्तों के लिए हानिकारक है इसलिए भगवान विष्णु ने माया की नगरी का निर्माण कर के राजा शील निधि की कन्या के स्वयंबर के आयोजन के माध्यम से नारद का खमंड दूर करके उन्हें बताया कि जो मैंने किया आपके हित के लिए किया। इस अवसर पर व्यास पीठ पर विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के धर्म प्रसार प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी ने संगीत में चौपाई का गायन किया। इस अवसर पर बजरंग रामलीला समिति कोहरथा अध्यक्ष रामखेलावन सिंह, कोषाध्यक्ष रामौतार सिंह, डायरेक्टर सुरेंद्र पाठक , श्रीपति त्रिपाठी, शिवसागर,शिवदास , दिवाकर पाठक, प्रवीण त्रिपाठी,रामरुप,रमेश,सुरेश , सुनील तिवारी,विनय, विकास सहित सैकड़ों ग्रामीण राम की लीला देख राम गंगा में डुबकी लगाकर भाव विभोर हुए।

Related Articles

Back to top button