कपिलवस्तु : सशस्त्र सीमा बल ने मानव वा पशु चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
कपिलवस्तु,सिद्धार्थनगर। 43वीं वाहनी सशस्त्र सीमा बल एवं क्षेत्रक मुख्यालय के तत्वाधान में शुक्रवार को मानव वा पशु चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
कैंप कार्यालय बजहा क्षेत्र के मटियरिया गांव में मानव स्वास्थ शिविर में जीडीएमओ डा मानसी चतुर्वेदी ,पशु चिकित्सा शिविर में द्वितीय कमांड अधिकारी डा सुशांत साह जी पारेकर ने जांच कर दवा वितरित कराई। क्षेत्र के रक्सैल गांव में पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमे पशु में बकरी, भैंस, गाय का स्वास्थ परीक्षण किया गया। मटियरिया में मानव चिकित्सीय व्यवस्था के तहत 134 महिला, पुरुष के स्वास्थ की जांच कर दवा वितरित कराया गया। वही 230 पशु का इलाज किया गया। जिसमे रक्सैल गांव में 60 पशु शामिल रहें। डा पारेकर ने कहा सीमाई क्षेत्र के लोग पशु के स्वास्थ की निगरानी में शिथिलता बरतते है,गाय,भैंस,बकरियों के बाल में कई प्रकार के कीड़े लगते है, जो उनके स्वास्थ को खराब कर देती है, इलाज के बाद इसके बचाव देख रेख की जानकारी दी गई, दौरान ए,सी राजपाल, बी ओ पी बजहा प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी, एस आई हीरा सिंह, दीपांकर मंडल, रत्नेश, रंजीत पप्पू आदि जवान उपस्थित रहें।