उत्तर प्रदेशदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बहराइच : ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने 5 बीघे की फ़सल को जलाकर किया खाक, गांव वालो नें बिजली विभाग के खिलाफ जताई नाराजगी
दैनिक बुद्ध का सन्देश
फखरपुर/बहराइच। जनपद के फखरपुर ब्लॉक अन्तर्गत कोठवल कलां में दोपहर करीब साढ़े 3 बजे ट्रांसफर में तकनीकी खराबी के चलती आग की लपटें निकली जिससे कई किसानो की खड़ी गेंहू की फ़सल जलकर राख हो गई। मिली जानकारी अनुसार आग इतनी भयंकर थी कि पूरी फ़सल जल गई जिससे किसानो में बिजली विभाग पर काफी नाराजगी है।
ग्रामीणों में रामराज पुत्र मुन्नी लाल, इसराइल पुत्र असगर अली, बाकर अली, राजकुमार उर्फ़ भूरे की फसल जलकर राख हो गई, गांव वालों की मेहनत से आग पर काबू पाया गया और राजस्व की टीम ने पहुंचकर क्षति का आकलन करके रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दिया है। इस आग की घटना के वजह से गांव वालो में काफ़ी नाराजगी देखने को मिली।