सिद्धार्थनगर : परसा सुकुरुललाह मे मन की बात कार्यक्रम का आयोजन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए परसा सुकुरुललाह मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सांसद जगदंबिका पाल शामिल हुए। इस कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा नेता व समाज सेवी एवं प्रधान व भारी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष शामिल हुए और सभी ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी।
इस दौरान सांसद जगदंबिका पाल ने सभी को संबोधित किया और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और जिले के विकास कार्यों पर भी प्रकाश डाला और मीडिया से बात करते हुए पूरे कार्यक्रम को बताया और कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार सभी लोगों का विकास कर रही है और हाल ही में आये बजट में सरकार ने अंतिम पायेदान पर खड़े होने वाले व्यक्ति को योजनाएं पहुँचाने का कार्य कर रही है।