सिद्धार्थनगर : शिक्षामित्रों ने सरकार और भाजपा के साथ चलने का संकल्प लिया- सांसद जगदंबिका पाल
शिक्षा मित्रों के संगठन के पदाधिकारियों ने सांसद जगदंबिका पाल का सम्मान
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। आदर्श समायोजित शिक्षक, शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई के तत्वावधान में आयोजित समारोह में सांसद जगदंबिका पाल को सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षा मित्रों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ ही भाजपा की नीतियों में विश्वास करने का संकल्प लिया। रविवार को जिला मुख्यालय स्थित सांसद के कैंप कार्यालय पर आदर्श समायोजित शिक्षक, शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि शिक्षा मित्रों को संघर्ष का रास्ता छोड़कर शांति और सहयोग का मार्ग अपना होगा।
हितों के लिए शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलकर बेहतर भविष्य संवारने के लिए हर स्तर पर प्रयास करेंगे। इसके लिए सभी को एक साथ प्रदर्शन करते हुए केंद्र और प्रदेश की उपलब्धियों के साथ भाजपा की नीतियों में विश्वास करने की पहल करनी होगी। कहा कि एक समय में जब प्राथमिक शिक्षा लड़खड़ा गई थी, उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने शिक्षा मित्रों की भर्ती मेरिट के आधार पर की थी। धीरे-धीरे 23 वर्ष हो गए। इस बीच गैर भाजपा सरकारों की जल्दबाजी में लिए गए निर्णय और सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बेहतर मुकाम हासिल नहीं हो सका। प्रदेश में योगी आदित्य नाथ की सरकार बनने पर मानदेय 35 सौ बढ़ाकर 10 हजार करने का कार्य हुआ। शिक्षा मित्रों ने अब तक गलत दिशा में विरोध स्वरूप संघर्ष को अपनाया। अब केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, प्रदेश के मंत्री संजय निषाद की मौजूदगी में जिस तरीके से भाजपा की सरकार के प्रति विश्वास जताया है, निश्चय ही आने वाले समय में शिक्षा मित्रों का भविष्य उज्जवल होगा। कहा कि हितों की रक्षा के लिए चट्टान की तरह खड़ा रहते हुए मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों तक सभी से जोड़ते हुए अपनी भावनाओं को पहुंचाने का कार्य करूंगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ला, मंत्री श्याम बिहारी चौधरी समेत अजीमुद्दीन खां, रवि प्रकाश पांडेय, रामसुख चौधरी, हरीश आर्या, पवन शुक्ला, दीप नारायन, अभिषेक श्रीवास्तव, जगदीश मौर्या, राम विलास यादव, महेंद्र श्रीवास्तव, शिवसरन चौधरी, रवि शंकर त्रिपाठी, सदानं दुबे, नफीस अंसारी, राधेश्याम, सोनी मिश्रा, शकुंतला, सीता, सुध, अंजना श्रीवास्तव, विनोद पांडेय, प्रदीप शर्मा, रामजीत मौर्या, पूनम मौर्या, राधेरमण शुक्ला, अरुण पांडेय, केसरी निषाद, देवेंद्र मिश्रा, हेमंत यादव, छोटेलाल, सदानंद दुबे, अश्वनी प्रजापति, बाबूदीन, अनिल मिश्रा, रमेश त्रिपाठी, विनोद पांडेय आदि की मौजूदगी रही।