सोहास बाजार : ग्राम पंचायत पटनी जंगल में सम्पन्न हुआ ग्राम चौपाल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सोहास बाजार,सिद्धार्थनगर। सदर विकास खण्ड अंर्तगत ग्राम पंचायत पटनी जंगल में ग्राम चौपाल एवं सोशल ऑडिट का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी गई, एवं उसका निदान भी बताया गया। चौपाल के माध्यम से जॉब कार्ड, किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आंगनबाड़ी कार्यकत्री के कर्तव्य, विधवा, वृद्धा पेंशन के अलावा तमाम जनकल्याण कारी योजनाओं पर चर्चा किया गया।
इस अवसर पर तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्राम चौपाल एवं सोशल आडिड में मुख्यातिथि खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को आयुष्मान कार्ड, जॉबकार्ड, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि, राशन वितरण, हैंड पंप, वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दिया। सम्बंधित कर्मचारियों को अधूरे कार्य पूर्ति करने की हिदायत दी। इसके अलावा लोगों को यह बताया कि गांव की समस्या गांव में समाधान किया जाय तो ज्यादा बेहतर होगा। चौपाल की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान मुराली आये हुए अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया। और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। चौपाल में सहायक विकास अधिकारी आशुतोष मिश्र, तकनीकी सहायक नसीबुल्लाह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी वसीकुर्रहमान, कृषि विभाग से राहुल कुमार द्विवेदी, रोजगार सेवक सलाहुद्दीन, पंचायत सहायक जितेंद्र कुमार, संचालन कर रहे ग्राम प्रधान कुशभौना चन्द्रमणि यादव ने अपने स्वरों से अतिथियों का स्वागत करते हुए ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा किया। इस अवसर पर सी एच ओ अंजली यादव, बेबी यादव, आगनबाडी शकुंतला देवी, शिव शान्ति देवी ने अपने अपने विभाग की जानकारी ग्रामीणों को दिया। इस अवसर पर त्रिलोकी प्रसाद, घनश्याम, इंद्रदेव, जुखती राम, घुरहू, राजप्रसाद, किसमाती, नर्मदा, ऊषा देवी, अंजली, लालमती, नेहा, संतोली, गुलाबा देवी, किसलावती, लक्ष्मीना, त्रिलोकी प्रसाद, राम गुलाम, प्रेमचंद लोधी, निज़ामुद्दीन, केशरी प्रसाद सहित तमाम विभागों के आधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।