बहराइच : बाल संसद, एवं माता समूह की ग्राम पंचायत बेरिया में की गई बैठक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। ग्राम पंचायत बेरिया मे सेफ स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम संस्था के द्वारा बाल संसद, किशोर/किशोरी, माता समूह, विजलेंस ग्रुप व आशा, आशा संगानी, ग्राम प्रधान, बी डी सी सदस्य, स्कूल अध्यापक के साथ समन्वयक बैठक किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के रिसिया ब्लॉक समन्वयक शिवनाथ मिश्रा ने किया जहाँ कार्यक्रम मे आये सभी लोगों का स्वागत किया गया व अपने बच्चों के हित मे संस्था व विद्यालय के साथ कदम से कदम मिलाते हुए सहयोग करने का आह्वान किया गया।
संस्था के समन्वयक राकेश चौबे द्वारा एस एम सी बाल संसद, किशोर/किशोरी व माता समूह के कार्य व कर्तव्य पर प्रकाश डालते हुए विधिवत चर्चा किया तथा समन्वयक पर गंभीरता पूर्वक चिंतन कर सहयोग पर बल दिया बच्चों की सीखने की क्षमता, अभिभावक कर्तव्य व ग्राम पंचायत मे सभी पदाधिकारी के कर्तव्य पर चर्चा कर बच्चों के हित मे आगे आकर संस्था के साथ घर घर जाकर जागरूकता करने पर सहमति बनायीं गयी व बाल अधिकार, टोल फ्री नंबर व बच्चों के हित मे संस्थागत व सरकारी योजनाओं का विस्तार पूर्वक चर्चा किया व पात्र को दिलाने का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान रंजीत दास ने संस्था के कार्यों मे सभी को बढ़ चढ़ कर भाग लेने व सहयोग करने तथा अपने व अपने आसपास के बच्चों को स्कूल भेजने का आवाहन किया व संस्था को सहयोग हेतु व अच्छे कार्य हेतु धन्यवाद दिया द्य उपरोक्त कार्यक्रम मे आशा, आशा संगनी, प्रधान, अध्यापक, बच्चे, किशोर/किशोरी, ेउब सदस्य, विजलेन्स ग्रुप, माता समूह व तमाम अभिभावक उपस्थित रहे।