गोरखपुर : तालीम के बगैर नही कोई कर सकता तरक्की
फोटो 18
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोरखपुर। गोला बाजार स्थित शहीद बाबा के सलाना उर्स के मौके पर जलसे-ए-ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया। जिसमे मुल्क मशहूर उलमाए कराम व मशहूर नातख़्वान उपस्थित रहें। जलसे का आरम्भ तिलावते कराम व नातेख़्वान से हुआ। जिमसें मुख्य रूप से सैय्यद आमिर मसूदी साहब ने दोरुदो सलाम का नजराना पेश करते हुवे कहा कि अल्लाह के नबी के सुन्नतों पर अमल करना, आप से सच्ची मोहब्बत का सबूत होगा।
नबी ए-करीम की सीरत पर अमल करने से मुसलमानों को दोनों जहाँ में कामयाबी मिलेगी। और कहा कि इस्लाम के सच्चे रास्तों पर चलने का आह्वान किया। कहा कि पढ़ लिख कर अपने माँ बाप और अपने वतन का नाम रौशन करना चाहिए। इसके बाद गरीब और यतीम विधवा महिलाओं के साथ साथ मुल्क की तरक्की के लिए दुआ की। उन्होंने लोगों से अपील किया कि आपस मे मोहब्बत, प्यार के साथ रहे और एक दूसरे का ख्याल रखें। जलसे का संचालन गुलाम वारिश बलियावी और कमाल अख्तर बस्तवी ने हुजूर की शान में नात पेश किया। इस अवसर पर उपस्थित शहर काजी गोला मुफ़्ती मेराजुद्दीन, जमालुद्दीन, मौलाना हामिद अली मौलाना सिद्दीक कादरी, गयासुद्दीन, इम्तेयाज़ अहमद, मौलाना इकबाल अहमद, मुन्ना हाशमी जाहिद हुसैन आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।