गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

रोडवेज के बढ़े किराये को वापस लिये जाने की मांग को लेकर काग्रेस कार्यकर्ताओं नें प्रभारी मंत्री को सौपा ज्ञापन, सोनभद्र

रोडवेज के बढ़े किराये को तत्काल वापस लिए जाने की मांग को लेकर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कॉंग्रेस जिला प्रवक्ता शत्रुन्जय मिश्रा की अगुवाई मे मुख्यमंत्री के नामित ज्ञापन प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवीन्द्र जायसवाल को सौपा। इस दौरान कॉंग्रेस प्रवक्ता शत्रु जय मिश्रा ने कहा कि बीजेपी सरकार मे महंगाई चरम पर है, बेरोजगारी की समस्या से युवा निराश हैं।किसानों के खेती के उपकरण, डीज़ल पेट्रोल महंगे है, ऐसे मे सरकार रोडवेज बसों के किराये मे बढ़ोतरी कर गरीबो का शोषण कर रही है। बढ़े किराये सरकार को तुरंत वापस करना चाहिए। श्री मिश्रा ने कहा कि बसों के किराया मे 25 पैसे प्रति किमी की बेतहाशा वृद्धि के कारण छात्रों, स्वास्थ्य लाभ के लिए यात्रा कर रहे यात्रियों को अतिरिक्त भार पड़ेगा। कॉंग्रेस नेता प्रमोद पांडे ने कहा कि सरकार के ऐसे निर्णय से आमजन मे आक्रोश व्याप्त है। रोडवेज की बसे अभी जर्जर हालत मे है।उसे ठीक करने की जरूरत है। अधिवक्ता दिनेश धर द्विवेदी व निगम मिश्रा ने कहा कि सरकार का यह निर्णय जनविरोधी है। इसे तुरन्त वापस लेना है। कॉंग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट आरपी चौधरी ने इस निर्णय का कड़ा विरोध जताया, और आम जनता पर इसका सीधा असर पड़ेगा इसे सरकार को वापस लेना चाहिए उक्त मौके पर जितेंद्र पांडे, आशीष शुक्ला, सालिगराम ,नामवर कुशवाहा, सत्येंद्र सिंह, रामचंद्र सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button