गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक मामला निस्तारण को लेकर हुई बैठक सम्पन्न, सोनभद्र

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक मामला निस्तारण को लेकर अधिकारीयों के साथ बैठक संपन्न । आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11 फरवरी 2023 के सफलतापूर्वक आयोजन एवं अधिकाधिक प्रकरणो के निस्तारणार्थ बुधवार को रोहित कुमार आबकारी निरीक्षक,पी एन त्रिपाठी ए. ई.पी डब्लू डी,श्रवण कुमार पांडेय जे.ई पी डब्लू डी, धर्मेंद्र कुमार सिंह एस. डी. ई बीएसएनएल विभाग, योगेश कुमार एआईजी स्टांप,सुयश पांडेय श्रम प्रवर्तन अधिकारी के साथ विचार-विमर्श एवं परिचर्चा माननीय प्रभारी सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र सत्यजीत पाठक के विश्राम कक्ष में संपन्न हुई। सभी से आग्रह किया गया कि वे आगामी लोक अदालत में निस्तारण योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर उसकी सूची प्राधिकरण के कार्यालय में दिनांक 27 जनवरी 2023 तक प्रेषित करना सुनिश्चित करें। आबकारी विभाग के प्रतिनिधि रोहित कुमार द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे जनपद के समस्त खंडों के संबंधित प्राधिकारीयों निस्तारण योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर उसका निस्तारण किए जाने की सूचना भी देंगे। निबंधन विभाग के प्रतिनिधि योगेश कुमार द्वारा भी आगामी राष्ट्रीयलोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण का आश्वासन दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि ऐसे प्रकरण अपर जिलाधिकारी एवं जिलाधिकारी के न्यायालय में भी लंबित है। पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रतिनिधि पीएन त्रिपाठी द्वारा कुछ प्रकरण लंबित होने का कथन करती हुई है उसके निस्तारण का आश्वासन दिया गया। श्रम विभाग के प्रतिनिधि सूरज पांडे द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में बहुत सारे श्रम विभाग के प्रकरण निस्तारण हेतु आगामी लोक अदालत हेतु नियत किए गए हैं। बीएसएनएल के प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि उनके यहां लोक अदालत के निस्तारण हेतु वे प्रकरण लंबित है जिसमें कतिपय कारणों से फोन काटने व अन्य बीएसएनल सेवाएं काट दी गई है उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि ऐसे 500 प्रकरण निस्तारण होने की संभावना है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि उच्च अधिकारियों से संपर्क कर प्रकरण के सुलह वार्ता के आधार पर निस्तारण हेतु दिशा निर्देश प्राप्त करेंगे। आज की बैठक बहुत करने का निर्देश राय अंतिम रूप रेखा देने के उद्देश्य से समाप्त हुई।उपरोक्त बैठक की जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश एफटीसी व प्रभारी सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र सत्यजीत पाठक द्वारा दिया गया।

Related Articles

Back to top button