सिद्धार्थनगर: भगवान के खिलाफ किसान यूनियन करेगा धरना प्रदर्शन
कर्सर..............बारिश ना होने से किसानों का फसल बर्बाद का आरोप लगाकर किसान यूनियन करेगा भगवान के खिलाफ धरना प्रदर्शन
दैनिक बुद्ध को संदेश
सिद्धार्थनगर। एक अनोखे धरना प्रदर्शन की चेतावनी ने पूरे जनपद में नहीं पूरे उत्तर प्रदेश को हिला के रख दिया है जिसमें खासा परेशान प्रशासन भी है अब किसान भगवान के खिलाफ भी धरना प्रदर्शन करेंगे और उनसे मांग करेंगे जब तक बारिश नहीं तब तक धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं आपको बता दें कि जनपद में बारिश ना होने से जहां किसान परेशान है
वहीं उनकी फसल नष्ट होती जा रही है जिस को संज्ञान में लेकर किसान यूनियन ने भगवान के खिलाफ धरना प्रदर्शन का चेतावनी दे दिया है आपको बता दें कि आज जनपद में किसानों की फसल लगातार खराब होती जा रही है कहीं भी पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है किसान यूनियन ने जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन में कहा कि बरिश ना होने के कारण 20 जुलाई को किसान यूनियन धरना प्रदर्शन का आयोजन करेगा। प्रभारी सुर्य प्रकाश सिंह ने कहा कि किसानों के फसल का रोपाई कार्य किया गया है जो वर्षा ना होने के कारण जलकर नष्ट हो रहा है किसानों में हाहाकार मचा हुआ है आज नहरों में पानी नहीं है अधिकांश नलकूप खराब पड़े हुए हैं साथ ही किसानों से खाद बीज ले जाने के लिए टोल प्लाजा बस्ती रोड के बेेलगड़ा में जबरन टोल वसूला जा रहा है किसान आक्रोशित है लेकिन प्रशासन इस पर कोई कदम नहीं उठा रहा है प्रभारी सूर्य प्रकाश सिंह ने कहा कि टोल प्लाजा से किसानों से जबरदस्ती पैसे लेकर जो अन्याय किया जा रहा है उससे कोई भी बड़ी घटना कभी भी घट सकती है जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी किसान यूनियन ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि जनपद में सूखे की हालत होने के नाते पूरे जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करें साथ ही किसानों को मुआवजा प्रदान करें आगे किसान यूनियन ने कहा कि जनपद में सूखा पड़ चुका है इसलिए किसानों के विद्युत बिल व केसीसी को माफ करें और किसानों को सहायता प्रदान अब देखना है कि किसान यूनियन ने भगवान के खिलाफ जो धरना प्रदर्शन की घोषणा किया है भगवान उसको सुनकर बारिश कर पाते हैं कि नहीं यह एक अनोखा धरना प्रदर्शन होगा जिसमें किसान भगवान के खिलाफ होंगे।