गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

बांसी : सुरक्षा की खुली पोल: दिन दहाड़े बाईक की डिक्की से एक लाख बीस हजार लेकर फरार

राजेश शर्मा/दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। बृहस्पतिवार को दिन मे उचक्कों ने रोडवेज चौराहे के निकट पुलिस बूथ से सौ मीटर की दूरी पर खड़ी मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर एक लाख बीस हजार उड़ा ले गये।दिन मे पौने दो बजे विशुनपुर मुस्तहकम के टोला नावट गांव निवासी तिलक राम बांसी कस्बे मे स्थित सेंट्रल बैंक से रूपया निकालने के बाद अमर साईकिल के बगल मोटरसाइकिल खड़ी कर बगल मे चले गए इतने में बाईक का डिक्की तोड़ कर एक लाख बीस हजार रुपया लेकर चोर फरार हो गये ।

जब वह लौटकर आये और डिक्की खुली देख भौचक रह गये। इसके बाद तिलक राम ने कोतवाली मे पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दिया।घटना की जानकारी होने पुलिस बैंक व आसपास के सीसी टीवी फुटेज को चेक कर रही है। इस सम्बंध मे कोतवाल वेद प्रकाश श्रीवास्तव का कहना है कि मामला संज्ञान मे है मामले की जांच किया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button