उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : जनपद में चला बाल श्रम रोकथाम अभियान
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में एवं सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा अखिलेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में बृजेश सिंह, प्रभारी ए0एच0टी0यू0 निरीक्षक तथा उज्जवल त्रिपाठी, श्रम प्रर्वतन अधिकारी द्वारा कस्बा बांसी तथा कस्बा जोगिया में बाल श्रम रोकथाम के दृष्टिगत अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान कुल 06 दुकानों का निरीक्षण किया, जिसमें कुल 05 नाबालिग बच्चे काम करते हुये पाये गये। श्रम विभाग, जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा नियोक्ताओ के विरूद्ध विधिक कार्यवाही प्रचलित है। अभियान के दौरान कस्बा बांसी तथा कस्बा जोगिया के समस्त दुकानदारों को नाबालिग बच्चों को दुकान पर काम नही कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।