गोरखपुर : नेत्र शिविर में 250 मरीजों की हुई जांच, 35 का होगा आपरेशन
कर्सर................आंखें सभी के लिए अनमोल हैं स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहें रू जे.के जायसवाल
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोरखपुर। राज आई हास्पिटल गोरखपुर के सौजन्य से बुधवार को बीएसएन ग्लोबल स्कूल बेलावं उर्फ शाहपुर में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम ने शिविर में आए 250 नेत्र रोगियों की जांच की। वहीं मोतियाबिंद बीमारी से ग्रस्त 35 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया है। जिनका निःशुल्क ऑपरेशन राज आई हास्पिटल गोरखपुर में कराया जाएगा। शिविर शुभारंभ करते हुए विद्यालय के निदेशक जे के जायसवाल ने कहा कि इस दुनिया में जन्म लेने वाले जितने भी प्राणी हैं।
उनके लिए आंखें अनमोल हैं। इसलिए इनकी देखभाल बहुत जरूरी है। आखिर आंखें हैं तो दुनिया की तमाम खूबसूरती का हमारे लिए मायने है। आंखें हमारे लिए अनमोल हैं और इसके बिना हम इस खूबसूरत दुनिया को नहीं देख सकते। यह जानते हुए भी अक्सर हम आंखों के स्वास्थ्य के बारे में बहुत गंभीरता से नहीं सोचते। इसी के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले के सबसे बड़े और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित राज आई हास्पिटल द्वारा निरूशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते हैं। इसकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम हैं। ऐसे शिविर के माध्यम से गरीब वर्ग के मरीजों को बेहतर इलाज मिलता है। विद्यालय शैक्षणिक विकास के साथ सामाजिक कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ करता है। जिन मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया है। उनका निरूशुल्क आपरेशन कराया जाएगा। इस अवसर पर सुनील कुमार यादव, अंकित दूबे, सूरज गौड़, रेहान खान, लाल बचन, दीपक सिंह, चन्द्रकला मौर्य, चन्द्रमति यादव, वर्षा श्रीवास्तव, कुसुम, सुमन, प्रतिभा, बबीता आदि मौजूद रहे।