अम्बेडकरनगर : कार व बाइक की टक्कर में आधा दर्जन घायल
पुल के जंपिंग लेने के कारण उसी स्थान पर आये दिन हो रहा सड़क हादसा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
अम्बेडकरनगर। सड़क हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो है। सूचना पर पहुँचे महरुआ थानाध्यक्ष ने स्थानीय लोगो की मदद से एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।घटना राष्ट्रीय राजमार्ग टाण्डा बाँदा अंतर्गत महरुआ थाना क्षेत्र के रघुनाथपर का है। सुबह लगभग साढ़े आठ बजे कार व बाइक की टक्कर से 6 लोग घायल हो गये। जहां थानाध्यक्ष विजय कुमार सोनी को सूचना दिया गया मौके पर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे,कुछ घायलों को पुलिस की वाहन में तो कुछ को ऐम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार -जनपद के थाना महरुआ क्षेत्र रघुनाथ पुर पुल के पास सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर सड़क हादसा हुआ। जहां थाना क्षेत्र अकबरपुर कोतवाली लोरपुर गांव के चार मजदूर पल्सर से भीटी सड़क निर्माण कार्य के लिए जा रहे थे। वही पीछे से अकबरपुर की तरफ से महरूआ की तरफ कार भी जा रही थी।
पुल की जंपिंग के कारण बाइक सवार धीमे कर लिये पिछे से आ रही कार ने पल्सर सवार को किनारे से टक्कर मारती हुयी बाएं से दाएं साइड चली गयी। महरुआ साइड से आ रहे टीबीएस सवारों को कार ने रौद दिया जहां कार में टीबीएस मोटरसाइकिल फंस गयी और पुल से करीब 40 मीटर दूर मोटरसाइकिल को घसीटते दाये साइड गढ़ढे में मोटरसाइकिल जा गिरी। वहीं टीबीएस मोटरसाइकिल की कार में फंसने के कारण परखच्चे उड़ गए। कार का एयर बैग खुलने के कारण, कार के ड्राइवर सेफ बच गया और कार में भी आगे के हिस्से में काफी नुकसान भी हुआ है। कार चालक ने अपने घर वालों को एक्सीडेंट की सूचना देकर वहां से भाग निकला। वहीं टीबीएस मोटरसाइकिल पर सवार दो में से एक की हालत नाज़ुक बनी है जहां जिला अस्पताल के डाक्टरों ने लखनऊ के लिए रिफर कर दिया है। वहीं पल्सर बाइक सवार चार लोगों में से तीन लोगों को गम्भीर चोटें आयी है जहां जिला अस्पताल में ईलाज जारी है।
पल्सर सवार व कार एक ही दिशा अकबरपुर से आ रही थी। पुल की जंपिंग लेने के कारण सड़क हादसा बताया गया है। यह पहला घटना नहीं है पुल के जंपिंग लेने के कारण उसी स्थान पर कयी सड़क हादसे हो गये है। वहीं कार की तरफ से आये घरवालों ने स्थानीय लोगो को झुठलाते हुए बताया की कार से नहीं दोनों मोटरसाइकिल से टक्कर हुयी,और पल्सर बाइक को वहां से भगा दिया गया।बड़ा सवाल मोटरसाइकिल से ही टक्कर होती तो एक मोटरसाइकिल कैसे सेफ है। वहीं दुसरे मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये। वहीं कार बाएं से दाएं कैसे गयी। कार का सीसा व आगे का नुक़सान कैसे हुआ। एयर बैग कैसे खुला। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि महरुआ की तरफ से आ रही टीबीएस मोटरसाइकिल में अकबरपुर की तरफ से आ रही कार ने बाएं से दाये जाकर सीधा टक्कर मारा। जिसके कारण टीबीएस मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये। वहीं मौके पर पुल जम्पिंग करने के कारण पूरा हादसा होना बताया गया है। वहीं थानाध्यक्ष विजय कुमार सोनी ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है जांच जारी है।