सिद्धार्थनगर : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिस मेले में 11 बेरोजगारों को मिला रोजगार
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नौगढ़ सिद्धार्थनगर में सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिस मेला का आयोजन सोमवार कराया गया। जिसमें जनपद के कई प्रतिष्ठित अधिष्ठानओं द्वारा प्रतिभा किया गया। उक्त मेले में 11 अभ्यर्थियों को विभिन्न फर्मों द्वारा अपने अधिष्ठान में प्रशिक्षण हेतु चयनित भी किया गया।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य शोभनाथ रावत ने रोजगार मेले को संबोधित करते हुए कहा बेरोजगारों के आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार मेला मील का पत्थर साबित हो रहा है। ऐसे आयोजन से तकनीकी गुरु के दक्ष युवाओं को कंपनियों द्वारा रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक राकेश मौर्य, अनुदेशक संजीव कुमार मिश्र, मुकेश कुमार, विपिन कुमार, लाल बहादुर, सतीश कुमार पाठक, कारदेशक रामदास, कनिष्ठ सहायक राजेश कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।